बोकारो, नवम्बर 11 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो के नेतृत्व में हजारी पंचायत के गंझूडीह के ग्रामीण प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने गैरमजरुवा बस्ती के खेल मैदान में रेलवे द्वारा प्रस्तावित बिजली सब स्टेशन निर्माण स्थल को बदलने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि सब स्टेशन खेल मैदान में बनने से ग्रामीणों द्वारा वर्षों से संजोया गया मैदान नष्ट हो जाएगा, इसलिए इसे पास के खाली स्थान पर बनाया जाए। इस संबंध में ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त जनहित आवेदन और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की अनुशंसा पत्र भी डीआरएम को सौंपा। डीआरएम ने पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा पूर्व विधायक ने गंझूडीह रेलवे ...