धनबाद, जून 7 -- धनबाद धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रभात सुरोलिया की अगुवाई में शुक्रवार को डीआरएम अखिलेश मिश्र से मिला। प्रकोष्ठ ने नए डीआरएम से धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। डीआरएम को सौंपे गए मांगपत्र में दक्षिणी छोर स्टेशन जाने वाली सड़क को दुरुस्त कराने, सड़क से अतिक्रमण और कचरा हटाने की मांग की। बताया गया कि प्लेटफॉर्म नंबर 7-8 पर लगी लिफ्ट खराब रहती है। इससे वृद्ध, दिव्यांग और बीमार यात्रियों को काफी असुविधा होती है। स्टेशन पर लगा एस्क्लेटर भी अक्सर बंद ही रहता है। दक्षिणी छोर स्टेशन भवन में टॉयलेट नहीं है। धनबाद से भुवनेश्वर के बीच गरीब रथ को बंद करके स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम चौरसिया, संजय जायसवाल, महासचिव जि...