चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे क्षेत्र में सड़कों की जर्जरावस्था को लेकर पूर्व विधायक शशि भूषण सामड चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपकर चक्रधरपुर रेल मण्डल के सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की। सामड ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में सबसे ज्यादा राजस्व प्रदान करने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल में सड़कों की हालत सबसे ज्यादा जर्जर है। शहरवासियों के लगातार शिकायतों के बाबजूद रेलवे प्रशासन रेलवे क्षेत्र के सड़कों को सुधारने में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। सामड ने चक्रधरपुर रेल मंडल में बनाए गए सड़कों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है और इसकी जांच की मांग की है। चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के सड़कों की हालत को जल्द से जल्द सुधार लाने और गुणवत्तापूर्व सड़कों का निर्माण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...