कटिहार, दिसम्बर 4 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र कटिहार-मालदा रेलखंड के लाभा रेलवे स्टेशन के पश्चिम समपार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ जमा है। यह सड़क लाभा, बंगरूआ, मकरचल्लाह और अमडोल गांवों को जोड़ती है। रोज सैकड़ों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई बार रेलवे अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण आज भी रेल पटरी पार कर आने-जाने को मजबूर हैं। जिस कारण रोजाना जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीण असगर खान, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद अजाबुल और मोहम्मद मोसलम ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी चुप हैं। लाभा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सुबोध कुमार गु...