मुरादाबाद, जून 21 -- 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम पर आधारित रहा। मंडल भर के स्टेशनों पर योग कार्यक्रम को लेकर रेलवे में खासा उत्साह है। मुरादाबाद समेत दस स्टेशनों पर भी योग के कार्यक्रम हुए। मुरादाबाद में आफीसर्स क्लब में डीआरएम समेत रेल अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। डीआरएम ने कर्मियों से योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने को कहा। अपने संबोधन में डीआरएम राज कुमार सिंह ने कहा कि योग क्रिया को सभी अपनी रुटीन में शामिल कर तनाव को घटा सकते हैं। रेलवे ऑफिसर्स क्लब में योग प्रशिक्षक महेंद्र बिश्नोई एवं पारस सैनी का स्वागत किया। प्रशिक्षकों ने सभी को योगाभ्यास में प्राणायाम,ध्यान,योगासन व अन्य यौगिक क्रियाएं कराईं। प्रशिक्षकों ने योग के महत्व व इससे होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए रोजाना अपनी दि...