जौनपुर, दिसम्बर 19 -- सिंगरामऊ। क्षेत्र में स्थित हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, रेलवे पटरियों तथा समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीआरएम के आगमन की सूचना पर पहुंचे बाजार के व्यापारियों ने मेमो ट्रेन के ठहराव की मांग रखी, जिस पर उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, आदेश मिलते ही ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर व्यापारी संतोष जायसवाल, अंकित बरनवाल, गोलू बरनवाल, शुभम जायसवाल, गोलू निगम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। काकोरी एक्शन के क्रांतिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि महराजगंज। आजादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी तथा काकोरी ऐक्शन के अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल...