समस्तीपुर, जून 28 -- समस्तीपुर। कर्पूरीग्राम स्टेशन का औचक निरीक्षक शनिवार को सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद एवं सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध व डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता का मूल्यांकन भी किया। डीआरएम ने यात्री प्रतीक्षालय, जल आपूर्ति, टिकट काउंटर, प्लेटफार्म की संरचना, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, पथ मार्ग एवं शौचालयों की स्वच्छता का जायजा लिया। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई मानकों के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया। साथ ही नियमित सफाई चक्र को सुदृढ़...