कटिहार, मई 18 -- सेमापुर, संवाद सूत्र कटिहार- बरौनी रेलखंड के सेमापुर रेलवे स्टेशन का शनिवार को सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म, रैक पॉइंट,सेमापुर स्टेशन जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया। वही सेमापुर ग्रामीणों ने डीआरएम से प्लेटफार्म की ऊंचाई करण और स्टेशन आने वाली सड़क का काली करण करने की मांग की। वही रेल डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सेमापुर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई देखी गई। और ग्रामीणों को जल्द सेमापुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म की ऊंचाई करण और सड़क का काली करण करने की बात कही है। सेमापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सेड शौचालय निर्माण और यात्रियों के लिए शुद्ध पाया जल का व्यवस्था कराया जाएगा। स्टेशन अध्यक्ष को भी कई निर्देश दिए। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक शिवन...