सहारनपुर, अगस्त 28 -- डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक), अंबाला के विनोद भाटिया ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने स्टेशन डीएफसी द्वारा बनाई गई पुल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा रेलवे लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने स्टेशन मास्टर को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बुधवार को डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक), अंबाला के विनोद भाटिया स्टेशन का निरीक्षण करते हुए फील्ड में काम करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की काउंसलिंग की। उन्होंने रेलवे में हो रहे नए बदलाव के बारे में उन्हें विस्तार से बताया तथा अपने दायित्व का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।इसके अलावा, डीआरएम ने यात्रियों के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए लगाई गई पानी ...