मधुबनी, दिसम्बर 12 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। समस्तीपुर मंडल के रेल महाप्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा शुक्रवार को स्पेशल निरीक्षण ट्रेन से वाचस्पति नगर स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का गहराई से जायजा लिया। डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को परखा। इस दौरान यात्री सुविधाओं में कई कमियां पाई गईं, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फौरन सुधार का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि रेलवे अंडरपास में बारिश के दौरान पानी जमा होने की समस्या सामने आती है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि आने वाले बरसात से पहले अंडरपास की समस्या को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाए, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि ...