चक्रधरपुर, मई 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया सोमवार को झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। वे आज झारसुगुड़ा पहुंचकर यहां चल रहे विभिन्न योजनाओं के निमार्ण का कार्य का जायजा लिया। डीआरएम हुरिया झारसुगु़ड़ा रेलवे स्टेशन के यात्री सुविधाओं और साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे पश्चिमी केबिन में चल रहे निमार्ण कार्य का निरीक्षण किया। झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में चल रहे निमार्ण कार्य के सबंध में निमार्ण कार्य में नियोजित संवेदक से कार्यो को समय पर पूरा करने सबंधी लंबी चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ सिनियर डीईएन आरपी मीणा, स्टेशन मैनेजर आर सी वर्मा आईओडब्ल्यु सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...