चंदौली, नवम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों के इंजन में बीते सवार होकर डीआरएम ने संरक्षा और सुरक्षा का हाल जाना। इस दौरान कोहरे में किए गए उपायों के बाबत जानकारी ली। डीआरएम उदय सिंह मीना ने गाड़ी में संवार होकर पीडीडीयू से सासाराम तक फुटप्लेट निरीक्षण किया। इसके अलावा आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्स्प्रेस पर सवार होकर सासाराम से पीडीडीयू तक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान स्टाफ की तैनाती, सजगता व सतर्कता, कार्यप्रणाली और रेल संचालन की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि क्रू सतर्क थे और सिगनलों का उचित कॉल-आउट कर रहे थे। पीला संकेत मिलने के बाद प्रतिबंधित गति का पालन किया गया तथा सहायक लोको पायलट द्वारा भी लगातार संबंधित संकेतों की घोषणा की गई। स्टेशन स्टाफ और ट्रेन संचालन स्टाफ के बीच...