बदायूं, जुलाई 12 -- इज्जतनगर मंडल की डीआरएम ने गुरुवार आधी रात के बाद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम के औचक निरीक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। डीआरएम ने अंडरपास में भरे पानी को निकलवाकर निर्माण कार्य में तेजी लाने के कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए। डीआरएम वीणा सिन्हा गुरुवार रात करीब दो बजे डीआरएम स्पेशल ट्रेन से स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर पहुंचते ही डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। साफ-सफाई समेत यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अंडरपास निर्माण...