चक्रधरपुर, नवम्बर 23 -- चक्रधरपुर।स्वच्छा ही सेवा है अभियान के तहत रेलवे कालोनी को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आज रेल प्रशासन की ओर से रेलवे कालोनी के क्वार्टरों में जा जाकर डस्टबीन वितरण किया गया एवं रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। रविवार को डीएमई ईएनएचएम के तात्वाधान में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने विभागीय अधिकारियों के साथ रेलवे कालोनी के एकाउंट्स कालोनी स्थित रेलवे कर्मियों के दर्जनों क्र्वाटरों में जा जा कर हरे और नीले रंग का दो डस्टबीन प्रदान किया और घर के सदस्यों से अपील किया कि वे हरे रंग के डस्टबीन में ईश्वर प्रदत साग सब्जी आदि के (वर्ज्य वस्तु) कचड़ा डालें और नीले रंग के डस्टबीन में मानवीय निर्मित कचड़ा यथा पोलिथिन कांच के टूकड़े आदि डाल कर डोर टू डोर कचड़ा उठाने वाले व...