संभल, फरवरी 22 -- मंडल रेल प्रबंधक ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन व रंनिग रूम कालोनी का निरीक्षण किया। कालोनी में साफ सफाई देखी और रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। डीआरएम अपने स्पेशल कोच सुबह मुरादाबाद से चलकर चन्दौसी होते हुए राजघाट चले गए थे। वापसी में उन्होंने चन्दौसी रेलवे स्टेशन व रंनिग रूम कालोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक पर अमृत योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य को देखा। कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार से कार्य तेजी गति से किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह स्टेशन से बाहर बनी रनिंग रूम कालोनी देखने पहुंच गए। उन्होंने कालोनी के बारात घर के पास बने कूडेदान को हट...