गिरडीह, अक्टूबर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में महेशमुंडा प्लेटफ़ॉर्म की फर्श ढलाई में गड़बड़ी पर विरोध की छपी खबर का असर हुआ। आसनसोल रेल डिविजन के डीआरएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और इस मामले के शिकायतकर्ता मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो. सिद्दीक अंसारी के मोबाइल पर डीआरएम ने धन्यवाद भी कहा है। डीआरएम ने मुखिया के मोबाइल पर भेजे गए संदेश में कहा है कि हमसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद। आपकी प्रतिक्रिया से हमें अपनी सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। बतला दें कि महेशमुंडा प्लेटफ़ॉर्म फर्श ढलाई में भारी अनियमितता बरते जाने के सवाल पर मुखिया सहित कई लोगों ने इसका विरोध किया था। हिन्दुस्तान ने 24 अक्टूबर ...