कटिहार, सितम्बर 17 -- मनिहारी, निज संवाददाता मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने मंगलवार को विशेष सैलुन से मनिहारी तथा तेजनारायणपुर स्टेशन का औचक निरिक्षण किया । विशेष सैलुन मनिहारी स्टेशन पर रूकते ही मनिहारी के सभी रेलकर्मियों ने डीआरएम का स्वागत किया । डीआरएम ने मनिहारी स्टेशन पर सबसे पहले टिकट काउंटर का निरीक्षण किया । रेलवे स्टेशन पर चल रहे प्लेटफार्म, चाहरदिवारी, शेड आदि के निर्माण कार्य की अभियंताओ से जानकारी ली। नागरिक संघर्ष समिति के जयप्रकाश यादव ने डीआरएम से सब्जी मंडी की ओर पुरानी गेट खोलने की मांग की। मांग पर डीआरएम ने कहा की जिस जगह स्टेशन का बिल्डिंग शिफ्ट किया गया है, उसी जगह पर गेट खोला गया है। निरीक्षण के बाद डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर चल रहे शेड निर्माण,सहित कई कार्यो का निरिक्षण कर अभियंताओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ग...