हाजीपुर, सितम्बर 9 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। डीआरएम सोनपुर अमित शरण अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार को भगवानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात हो की सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड अंतर्गत स्थित भगवानपुर स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के लिए चयनित किया गया है। और इस दिशा में भगवानपुर स्टेशन को नई रुप रेखा में जोर-शोर से तैयार किया जा रहा है। एवं तैयारी अंतिम चरण में है। ज्ञात हो की अगामी 15 सितंबर को सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत अमृत स्टेशन के लिए चयनित भगवानपुर सहित अन्य स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। भगवानपुर-02-भगवानपुर स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम अमित शरण और उपस्थित लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...