छपरा, सितम्बर 8 -- अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भगवानपुर एवं दिघवारा स्टेशनों का किया गया निरीक्षण सोनपुर । संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर - रामदयालु नगर रेल खंड के भगवानपुर स्टेशन और सोनपुर - छपरा रेलखंड के दिघवारा स्टेशन का डीआरएम अमित सरन ने सोमवार को निरीक्षण किया। यह निरीक्षणअमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, स्टेशन परिसर, स्वच्छता व्यवस्था, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, यात्री सुविधाएं, हरित ऊर्जा समाधान, दिव्यांगजन के लिए विशेष प्रावधान तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने संबंधी प्रयासों का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की गति एवं ग...