बरेली, अप्रैल 24 -- उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने बुधवार को ब्रांच लाइन पर चंदौसी और आंवला स्टेशन के साथ-साथ बरेली जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक यात्री व्यवस्थाओं को देखा। भीषण गर्मी से बचाव को वेंटिंग हाल में व्यवस्थाएं बढ़ाने को कहा। प्लेटफार्मों पर पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठीक रखने को कहा। डीआरएम राजकुमार सिंह बुधवार की सुबह ही चंदौसी पहुंच गए। अमृत भारत स्टेशन के निर्माण कार्यों को देखा। स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बेहतर रखने को कहा। आंवला में भी निर्माण कार्य चल रहा है। इंजीनियरिंग विभाग से जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने को निर्देश दिए। इसके बाद पूरी टीम विशारतगंज और रामगंगा स्टेशन का निरीक्षण करके बरेली जंक्शन पहुंची। यहां प्लेटफार्मों पर साफ-सफाई, फूड स्टॉल, पार्सल, वेटिंग हाल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि चेक किया। ...