कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रेल मंडल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने निर्माण कार्यों में गति लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीआरएम नरह ने स्टेशन परिसर, क्रू लाबी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को यात्री सुविधा से जुड़े सभी प्रावधानों को रेलवे गाइडलाइन के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में एक नए स्वरूप में विकसित किया जा रहा है, ऐसे में किसी प्रकार की क...