उन्नाव, मई 24 -- उन्नाव। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा शनिवार दोपहर उन्नाव रेलवे स्टेशन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्टेशन के निर्माण का नक्शा देख रेलवे की भूमि का जायजा लिया। प्रस्तावित मुख्य द्वार, बैठने का स्थान व बैरिकेटिंग आदि के बारे में नोडल अधिकारी से बात की। स्टेशन स्थित सामुदायिक शौचालय की जर्जर छत देख मरम्मत कराने के निर्देश दिए। रेलवे कॉलोनी पहुंच महिलाओं से बात की। महिलाओं ने जल निकासी की शिकायत की। जरा सी बारिश होने पर नाली का पानी घरों में भर जाता है। डीआरएम कॉलोनी की नाली को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक सुचि अरोड़ा से पानी क्यों नहीं निकल पा रहा है? पूछा तो निरीक्षक ने बताया कि 160 मीटर लंबी नाली है। इसको नगर पालिका के नाले से जोड़ा गया। जब नाला चोक हो जाता है तो जल निकासी की समस्या हो जाती है। डीआरएम ने समस्या हल कराने का आश...