संभल, जनवरी 29 -- मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार बुधवार की शाम चन्दौसी पहुंचे और निर्माणाधीन छात्रवास का निरीक्षण कर किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। डीआरएम सुबह विशेष कोच से चन्दौसी होते हुए बबराला रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन कार्य को देखा और अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वह शाम चार बजे करीब चन्दौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज चले गए। इसके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी की। इसके बाद मुरादाबाद वापस हो गए। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीओएम, बिजली विभाग के एसएसई, यातायात निरीक्षक प्रवीन गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...