चंदौली, अक्टूबर 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन यार्ड और आसपास रेल पटरी पर मवेशियों के आने पर डीआरएम उदय सिंह मीना ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान चिंता जताई। वही मवेशियों के आगमन वाले जगहों को चिंहित कर रोक लगाये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। ताकि ट्रेनों का परिचालन बाधित न होने पाये। इसी क्रम में डीआरएम जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था एवं त्योहारों के मद्देनज़र भीड़ प्रबंधन की तैयारियों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। पीडीडीयू जंक्शन का यार्ड काफी दूर तक फैला हुआ है। लगभग 12 किमी डाउन यार्ड में अक्सर मवेशी पहुंच जाते है। इसके अलावा पीडीडीयू से जिवनाथपुर स्टेशन तक लगभग कई जगहों पर वही हाल है। इस दौरान मवेशियों के रेल पटरी पर अचानक पहुंच जाने से ट्रेनों का परि...