लखनऊ, अप्रैल 15 -- उत्तर रेलवे मंडलीय कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) एसएम शर्मा ने टिकट चेकिंग में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करके रेल राजस्व में वृद्धि करने वाले मंडल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा के छह कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वालों में प्रमोद कुमार भसीन और दिवाकर तिवारी सीटीआई लखनऊ, महेश कुमार यादव, सीटीआई वाराणसी, संजय कुमार भारती, टीटीई वाराणसी, राजेंद्र कुमार यादव और राकेश कुमार टीटीई सुलतानपुर शामिल हैं। डीआरएम ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता एवं संकल्पित भावना से कार्य करने की अपेक्षा की I वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी ने भी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...