मथुरा, जून 13 -- जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगरा कैंट से मथुरा जंक्शन के बीच रहे कार्यों का विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण की शुरुआत आगरा कैंट से विण्डो ट्रेलिंग माध्यम से की। सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से किया। डीआरएम ने साफ सफाई व प्लेटफॉर्म संख्या 9 व 10 पर चल रहे एक्सटेंशन कार्य का जायजा लिया। प्लेटफॉर्म संख्या 2, 3, 6 व 7 पर निर्माणाधीन लिफ्ट के कामों के प्रगति के बारे में जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...