बरेली, अगस्त 5 -- उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के नवागत डीआरएम संग्रह मौर्या ने सोमवार को मुरादाबाद से रोजा तक विंडो निरीक्षण किया। दोपहर को पहले बरेली जंक्शन पहुंचे। यहां सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और टिकट विंडो आदि का निरीक्षण कर यात्री सुविधाएं बढ़ाने को कहा। सवा से डेढ़ घंटा तक व्यवस्थाओं को देखा। यार्ड की रिमॉडलिंग के बारे में जानकारी ली। डीआरएम संग्रह मौर्य दोपहर करीब दो बजे रोजा-शाहजहांपुर सेक्शन का निरीक्षण करके बरेली लौटे थे। उनके साथ ऑपरेटिंग, कॉमशिर्यल, इंजीनियरिंग आदि विभाग की टीम थी। उन्होंने सबसे पहले सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग व्यवस्था सुधारने को कहा। टिकट आरक्षण बिल्डिंग में एटीवीएम मशीनों को चेक कराया और उन्हें एक लाइन में रखने को कहा। वही एक मशीन खराब मिली तो उसे सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने काउंटर की अपेक...