बरेली, मई 23 -- भीषण गर्मी के कारण रेलवे में पानी की सप्लाई बढ़ गई है। शुक्रवार को डीआरएम ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया। तमाम यात्री पेड़ के नीचे बैठे थे। डीआरएम ने कहा, साधारण वेटिंग हाल में पंखा कूलर आदि की व्यवस्था की जाए। पेय जल की सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। जितने भी प्याऊ लगे हैं, उनकी नियमति चेकिंग की जाए। जो फूड स्टॉल हैं, उनकी भी अधिकारी जांच पड़ताल करें। जिससे कोई खाद्य वस्तु यात्री को खराब न बेची जाए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। प्लेटफार्म, टिकट विंडो, पार्सल सर्कुलेटिंग एरिया, एसी वेटिंग हाल आदि का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...