चक्रधरपुर, जनवरी 31 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बागडीह स्टेशन के गेट मैन की सक्रियता से ट्रेन में आग लगने की घटना को टाला जा सका। दरअसल बागडीह स्टेशन में गेट मैन के तौर पर कार्यरत क्षेत्रमोहन रोहिदास 17 जनवरी को स्टेशन के लाइन क्रमांक-5 में अपरान्ह 04.15 बजे गुजर रही एक ट्रेन के बोगी में धुआं निकलते देखा। उन्होंने तत्काल अपनी सक्रियता दिखाते हुए इसकी जानकारी ट्रेन मैनेजर को दी। ट्रेन मैनेजर ने इस घटना की जानकारी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी को दिए जाने पर विभागीय कर्मचारियों के द्वारा कार्रवाई की गई एवं ट्रेन में संभावित आग लगने की घटना को टाला जा सका। गेट मैन रोहिदास की इस सक्रियता का चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने सराहना की ओर उन्होंने सम्मानित किया। इस अवसर पर सिनियर डीएमई सहित अन्य अधिकारीगण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...