हापुड़, मई 30 -- बृहस्पतिवार को डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) राज कुमार सिंह ने गढ़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण किया जाना है। जिसको लेकर आठ करोड़ रूपये आए हुए हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर होने वाले निर्माणधीन कार्य की गुणवत्ता परखीं और कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों को सही ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन बिल्डिंग इत्यादि देखीं। वहीं, निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो, बैठने के लिए सीट, शीतल पेयजल और शौचालयों की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...