मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, ढोली और कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रुककर करीब सभी विभागों के कार्यालय में जाकर रजिस्टर की जांच की। परिचालन, कॉमर्शियल, इंजीनियरी विभाग के रिकॉर्ड को देखा। इसमें कई बिंदु पर आंशिक तौर पर कमियां मिलीं। इनको अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने नारायणपुर अनंत स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नारायणपुर यार्ड में शौचालय की कमी थी। वहां तत्काल एक अस्थायी शौचालय का निर्माण करा उसे चालू कराया दिया गया है। बारिश से पहले स्थायी शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। सीबीआई जांच के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इस संबंध में अधिकारिक ...