संभल, अक्टूबर 14 -- डीआरएम संग्रह मौर्य सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे । रेल कर्मचारियों को 2 घंटे तक बंद कमरे में सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजस्थाई और तेजी लाने के निर्देश दिए । वही बोल गोदाम याद स्थित राजस्थान नंबर एक पर गुरुवार की रात अंतिम के दौरान मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होने के प्रकरण में भी विभागीय कार्यवाही जारी है । डीआरएम संग्रह मौर्य सोमवार की शाम मंडलीय अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे । उन्होंने अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे कायाकल्प कार्य का निरीक्षण किया।. ठेकेदार से कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए । बीते गुरुवार की रात माल गोदाम यार्ड में प्लेटफार्म नंबर एक पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया था और डेड ए...