हापुड़, मई 30 -- हापुड़ संवाददाता। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे जीर्णोद्वार के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन बिल्डिंग आदि का निरीक्षण कर जल्द से जल्द गुणवक्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लाखन रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। स्पेशल कोच से बृहस्पतिवार को डीआरएम राजकुमार सिंह महरौली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद दोपहर के समय रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पहले उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर किए जा रहे सुंदरीकरण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद फुट ओवरब्रिज पहुंचकर रेलवे लाइनों का निरीक्षण किया। स्टेशन पर प्लेटफार्म , सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए कार्यों को गति के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। रेलवे अंडरपास क...