भागलपुर, मार्च 7 -- मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने गुरुवार की देर शाम अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज पहुंच रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के सभी कार्यों की बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर, पैनल, पैदल ऊपरी पुल सहित स्टेशन परिसर में चल रहे अमृत भारत योजना के तहत होने वाले कामों का निरीक्षण किया। प्रथम चरण में कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने और पायी गई अनियमितता को तत्काल समाधान के लिए अधीनस्थ अधिकारी को‌ निर्देशित किया। डीआरएम एक्सीलेटर के लिए खोदे गए गड्ढे के पास बैरिकेडिंग नहीं देख भड़के और मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। डीआरएम ने बताया, अमृत भारत स्टेशन के प्रथम फेज का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। दूसरे फेज के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। प्...