चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल परिसर स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के नवीकृत प्रेम कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को चक्रधरपुर के डी आर एम तरुण हुरिया ने शिलापट अनावरण और फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शिवजी शर्मा, सहायक महासचिव जवाहर लाल, संगठन सचिव ए के सिंह सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा, राउरकेला, डांगोआपोसी, सीनी, टाटानगर शाखा के अध्यक्ष सचिव और सदस्य शामिल हुए। उद्घाटन कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों में एडीआरएम विनय कुजूर, सीनियर डीएसटीई एन एम दास, डी पी ओ ए एन मिश्र, एपीओ मोहम्मद इबरार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। उसी प्रकार मेंस यूनियन से एस एन शिव, सनातन विंधानी, प्रेम मल, राकेश तिवारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, संजय पा...