मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का डिविजनल रेलवे मैनेजर पुष्पेश आर त्रिपाठी ने बुधवार दोपहर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्मों और निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बुधवार को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रेल बस द्वारा डीआरएम नई दिल्ली पुष्पेश आर त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टीनशेड व पुल निर्माण का गहनता से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने रेलवे पार्किंग के निर्माण का भी गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया की हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है...