खगडि़या, नवम्बर 29 -- महेशखूंट। सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने शुक्रवार को महेशखूंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने अमृत भारत योजना के तहत महेशखूंट स्टेशन योजना में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जानकारी ली। वहीं रेलवे स्टेशन पर रेल यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने नए फुटओवर ब्रिज के निर्माण, यात्रियों की आवाजाही में सुविधा की स्थिति, वेटिंग हॉल, शौचालयों की स्वच्छता और यात्री उपयोगिता, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का स्तर, निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। डीआरएम ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों एवं इंजीनियर को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किया जाय।उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुर...