लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- लखीमपुर। लखनऊ डीआरएम गौरव अग्रवाल ने सोमवार को लखीमपुर से लेकर मैलानी तक यात्री सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान कम ट्रेनें और दिल्ली मुबई के लिए सीधी ट्रेन सुविधा की मांग करने पहुंचे व्यापारियो से डीआरएम नही मिले।आलम यह रहा कि ज्ञापन लेने भी अपने स्पेशल कोच से बाहर नहीं निकले। इससे व्यापारी निराश होकर लौट गए। लखनऊ डीआरएम गौरव अग्रवाल लखनऊ मैलानी रेल खंड का निरीक्षण करने पहुंचे। लखनऊ से सुबह नौ बजे डीआरएम स्पेशल चली। यह लखीमपुर स्टेशन 12.10 बजे पहुंची। बीस मिनट निरीक्षण के बाद गोला के लिए 1.35 बजे, फिर मैलानी जंक्शन 2.50 बजे पहुंचे। जंक्शन पर 70 मिनट निरीक्षण किया। इसके बाद लखनऊ के लिए वापसी हुई। लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान बक्...