संभल, जुलाई 1 -- मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार ने चन्दौसी के नए मालगोदाम यार्ड, निर्माणाधीन रनिंग रूम व फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। डीआरएम राजकुमार सिंह सोमवार दोपहर दो बजे विशेष कोच से सीधे लाइन नंबर दस नए मालगोदाम यार्ड पहुंचे। कोच से उतर कर उन्होंने आसपास का मुआयना किया। जगह कच्ची होने व वारिश के कारण कीचड़ होने पर उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि इस स्थान को ऐसा कराया जाए, जिससे लोडिंग व अनलोडिंग होने में व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके बाद वह यहां से स्टेशन के बाहर निर्माणधीन रनिंग रूम देखने पहुंचे और वहां कार्य करा रहे ठेकेदार से निर्माण कार्य संबंधी जानकारी ली। साथ ही कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने के लिए कहा। यहां से वह रेलवे...