सोनभद्र, अगस्त 28 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन, सिंगरौली दौरे पर आए पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल मुख्य रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने बुधवार को सिंगरौली पहुंचकर सिंगरौली - महदेइया के बीच एरिया का विंडो रेल पथ निरीक्षण किया। इसके बाद एनसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिया। डीआरएम धनबाद मंडल अखिलेश मिश्र गुरुवार की सुबह शक्तिनगर से ओबरा डैम स्टेशन के बीच विंडो से रेल पथ का निरीक्षण करते हुए ओबरा डैम स्टेशन पहुंचे। पूरे लाव लश्कर के साथ ओबरा यार्ड का विस्तृत निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ओबरा सिंक लाइन के यार्ड में केएमटी मालगाड़ी के कपलिंग, बैगन मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच, सहित ओबरा यार्ड की वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। वही उन्होंने ओबरा यार्ड का आधुनिक रूप से विस्तार करने को ले...