भागलपुर, अगस्त 3 -- सबौर रेलवे स्टेशन का शनिवार को डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वापसी के दौरान डीआरएम ने सबौर स्टेशन पर आधे घंटे तक रुककर निरीक्षण किया। उन्होंने एग्जीक्यूटिव लाउंज की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत सुंदर बनाया गया है। स्टेशन मैनेजर और इंक्वायरी रूम का भी जायजा लिया और इंक्वायरी रूम को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। पूरे रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद वे चले गए। सामाजिक कार्यकर्ता और जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुजीत कुमार झा ने डीआरएम को सबौर प्लेटफॉर्म को और ऊंचा करने, महिलाओं के लिए अलग शौचालय बनाने और बंद रहने वाले शौचालय की समस्या का जिक्र किया। फुट ओवरब्रिज पर चर्च...