चंदौली, दिसम्बर 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल के सासाराम-आरा रेलखंड पर गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने निरीक्षण किया। इस दौरान अमृत भारत योजना के तहत हो रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान विकास कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। चेताया मानक के अनुसार ही काम होना चाहिए। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने आरा-सासाराम रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पीरो, बिक्रमगंज एवं सासाराम स्टेशनों पर पहुंचकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा उनकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन परिसरों में यात्री सुविधाओं, स्व...