चंदौली, अगस्त 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल के दुर्गावती स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य चल रहा है। इस दौरान बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने दुर्गावती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों, संरक्षा उपायों और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। वही योजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने ट्रैक रखरखाव में प्रयुक्त आधुनिक मशीनों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान जल निकासी की जानकारी ली। डीआरएम ने स्टेशन कार्यालयों में कार्य प्रणाली तथा विकास कार्य के दौरान सुचारू ट्रेन संचालन एवं यात्रियों की सुविधा के लिए सुगम आवागमन बनाए रखने को अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वही मंडल रेल प...