गिरडीह, मई 6 -- सरिया। मंगलवार को हिन्दुस्तान में छपी खबर ठेकेदार की लापरवाही से स्टेशन का नाम गायब पर रेलवे ने एक्शन लिया। इस खबर के संज्ञान में आने के बाद रेल डीआरएम धनबाद ने डीएसडीओ को जांच का निर्देश दिया है। यहां बता देना सार्थक होगा कि आज की खबर पढ़ने के बाद दैनिक हिन्दुस्तान के पाठक सह समाजिक सारोकार से जुड़े सरिया के देवाशीष बादल ने खबर में इंडियन रेलवे के अधिकारी यानी रेल सेवा विभाग को डीआरएम धनबाद को टेग करते हुए पोस्ट किया। जिसके बाद रेल सेवा साइट ने सम्बंधित अधिकारियों से जवाब मांगा। तब डीआरएम धनबाद ने अपने पोस्ट में रेल सेवा एवं देवाशीष बादल को टेग कर जानकारी दी कि विभागीय डीएसडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...