चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। डीआरएम सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में स्वतन्त्रता दिवस को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने सेरसा स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर सेरसा स्टेडियम में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक तरुण हुरिया झंडोत्तोलन करेंगे। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चक्रधरपुर, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के दोनों कैंपस के छात्र छात्राएं पारम्परिक पोशाक में शामिल होकर परेड करेंगे। मुख्य अतिथि हुरिया परेड की सलामी लेंगे एवं स्वतंत्रता दिवस पर स्टेडियम में उपस्थित रेलकर्मियों एवं उनक...