हरदोई, जुलाई 15 -- हरदोई, संवाददाता। मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाले हरदोई रेलवे स्टेशन का डीआरएम राजकुमार सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया। प्लेटफार्म संख्या दो व तीन के पूर्वी छोर से लेकर पश्चिमी छोर तक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर बने शौचालय में लटक रही एमसीवी और तारों को दुरुस्त करने को कहा। कई जगह तार खुले नजर आए जिसको लेकर निर्देश दिए। प्लेटफार्म संख्या दो से दूरदर्शी निरीक्षण में डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या एक पर निर्माणाधीन नए भवन के मुख्य द्वार को लेकर भी निर्देश जारी किए। साथ ही स्टेशन परिसर से रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाले फुट ओवर ब्रिज को तोड़े जाने को कहा। जिस पर रेल अधिकारियों के बीच काफी मंथन हुआ। जिसमें बताया गया कि प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर 4 बार 5 तक जाने वाले फुट ओवर ब्रिज व स्टेशन परिसर से रेलवे...