सराईकेला, सितम्बर 25 -- सरायकेला, संवाददाता। डीआएम तरुण हुरिया के सीनी दौरे के दौरान मेंस यूनियन सीनी शाखा के शाखा सचिव विश्वजीत बड़ाईक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप सीनी अस्पताल की खराब स्थिति से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया कि सीनी में में स्थाई चिकित्सक नहीं हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है। उन्होंने अस्पताल में चौबीस घंटे चिकित्सक पदस्थापित कराने का आग्रह किया, जिसपर रेल मंडल प्रबंधक व मुख्य निदेशक ने जल्द समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अलावा और भी कई मांगें शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में मेंस यूनियन के उप सचिव अंकित रंजन, देवाशीष दास, रवि गुप्ता, युधिष्ठिर प्रधान, अमित कुमार सिंह, रवि कुमार रवि, गौरांग मोदक समेत अनय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...