बुलंदशहर, जुलाई 4 -- मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बुलंदशहर के कुछ अंडरपासों में पानी भरा दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द को हटाने का काम किया जाए। इसके अलावा उन्होंने बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के तहत काम के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। बुलंदशहर रेलवे स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को डीआरएम स्पेशल ट्रेन से मेरठ-खुर्जा रेलवे का निरीक्षण करने के लिए आए थे। रेलवे अधिकारियों को शिकायत मिल रही थीं कि मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर बने अंडरपास में बरसात का पानी जमा होने से जलभराव हो जाता है। जिस वजह से लोगों का आवागमन प्रभावित हो जाता है। इन शिकायतों का संज्ञान ल...