चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को पूरे भारत वर्ष में सुबह आठ बजे से नौ बजे तक एक ही साथ एक ही समय में एक घंटे का सफाई अभियान सामुहिक श्रमदान कार्यक्रम बर्टन लेक एवं रेलवे स्टेशन परिसर में डीआरएम तरुण हुरिया के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सिनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, आरपीएफ के एएससी अमरेश चंद्र सिन्हा, सिनियर डीईई(टीआरडी) चंद्रशेखर डीपीओ ए एन मिश्रा सहित कई विभाग के अधिकारी, आरपीएफ,स्काउंट्स एंड गाईड के द्वारा संयुक्त रुप से सामुहिक सफाई अभियान में श्रमदान किया। यह अभियान बर्टन लेक परिसर में और रेलवे स्टेशन के सामने चलाया गया। बर्टन लेक परिसर में दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारियों ने यहां फैली गंदगी, कुड़ा कर्कट की झाड़ू लगाकर सफाई की। उसी प्रकार डीआरएम एवं...