कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जंक्शन पर मंगलवार को पुराने फुट ओवर ब्रिज को डीआरएम अखिलेश मिश्रा की देखरेख में हटाया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच रेलवे की 13 टीमों ने लगभग 4:30 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दौरान सभी आठ प्लेटफार्मों की लाइन का पावर ऑफ कर दिया गया और गझंडी से लेकर नवलशाही तक डीजल इंजन द्वारा ट्रेनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई। इस दौरान पूरे कोडरमा रेलवे स्टेशन का नजारा बदला-बदला रहा। मालूम हो कि दो दिन पहले जब पुराने ब्रिज को हटाया जा रहा था तो पुल का हिस्सा मालगाड़ी से टकरा गया था। उस समय किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह एक बड़ा हादसा होने से बचा था। समय से पहले पूरा कर लिया गया काम: डीआरएम डीआरएम ने बताया कि पुराने ब्रिज को उतारने में चार टावर बैगन, क्रेन और ज...